Lakhi Sundari, one of the successful producers of the Cholllywood industry, is coming with the new movie, Present By Mohan Sundrani "I Love You" , this movie has been directed by Uttam Tiwari, it is a very good and family film, toran rajput is the cinematographer of the film, chollywood best choreographer nishant upadhayay has also player a dance director in the film. now talking to the cast, BA First Year Superhit Jodi Man kureshi and muskan sahu will once again be seen together in this film, Anakriti Chouhan, who won award for best actress, is also in the role of actress in the movie. Apart from this, artists like pradeep sharma, Ashish Shendre, Upasana Vaishnav, Urvashi Sahu, Pushpendra Singh, Sangeeta Nishad, Nisha Choubey, Manisha verma are also part of the film. Anurag Sharma, Champa Nishad and Sunil Manikpuri, among the good singers of Chhattisgarh, have decorated the songs. The lyricist is Sunaj Mahanand in this film, the specialty of the film I Love You is that there is a very good starcast film, the entire shooting of the film has been done in Kanker's valleys. This film will be released in the last week of July.
मोहन सुंदरानी द्वारा प्रस्तुत छॉलीवूड इंडस्ट्री के सफल निर्माता लखी सुंदरानी ला रहे है अपनी नयी छत्तीसगढ़ी फिल्म "आई लव यू" को, यह मूवी उत्तम तिवारी द्वारा निर्देशित की गयी है । इस फिल्म के सहनिर्माता अमित असरानी है । यह एक अच्छी और पारिवारिक फिल्म है | बहुत चर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म “आई लव यू” के प्रमोशन ( प्रचार प्रसार ) की जिम्मेदारी निर्माता लखी सुंदरानी ने मोना सेन को दी है । फिल्म आई लव यू के छायाकार है तोरण राजपूत, छॉलीवूड के सर्वश्रेठ कोरियोग्राफर बिलास रावत व निशांत उपाधयाय ने इस फिल्म में भी नृत्य निर्देशक की जिम्मेदारी निभाई है, अब कलाकारों की बात करे तो सर्वश्रेठ अभिनेत्री का अवार्ड जीत चुकी अनिकृति चौहान इस फिल्म में नायिका की भूमिका में है । बीए फर्स्ट ईयर की सुपरहिट जोड़ी मन कुरैशी और मुस्कान साहू एक बार फिर इस फिल्म में साथ नज़र आएंगे । बीए सेकंड ईयर की मेहमान कलाकार सोनाली भी इस फिल्म में है, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार डॉ अजय सहाय भी इस फिल्म में किरदार निभा रहे है इनके अलावा छत्तीसगढ़ के स्टार कलाकार प्रदीप शर्मा, आशीष शेंद्रे, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, पुष्पेंद्र सिंह, संगीता निषाद, निशा चौबे, मनीषा वर्मा, नीलू मेघ और बेबी सानवी सुंदरानी जैसे कलाकारों से फिल्म सजी हुई है, छत्तीसगढ़ के अच्छे गायको में शुमार अनुराग शर्मा, चंपा निषाद और सुनील मानिकपुरी ने गीतों को सजाया है | इस फिल्म में गीतकार सूरज महानंद है, फिल्म आई लव यू की खासियत यह है की बहुत अच्छी स्टारकास्ट फिल्म बनी है, फिल्म की पूरी शूटिंग कांकेर की हसीनवादियो में हुई है । यह फिल्म जुलाई के अंतिम सप्ताह में रिलीज़ होगी